Wednesday, December 3

‘डायन है तेरी पत्नी, गांव छोड़कर भाग जा’, विरोध पर पति को लाठियों-पत्थरों से मारा

‘डायन है तेरी पत्नी, गांव छोड़कर भाग जा’, विरोध पर पति को लाठियों-पत्थरों से मारा


उदयपुर
आदिवासी बाहुल्य दक्षिणी राजस्थान में महिलाओं को डाकन (डायन) कहकर प्रताड़ित करने की कुरीति खत्म होती दिखाई नहीं दे रही है। पिछले दो महीनों में छह से ज्यादा मुकदमे उदयपुर संभाग के अलग-अलग जिलों में दर्ज हो चुके हैं। ताजा मामला बांसवाड़ा में दानपुर का है, जहां एक महिला को डाकन कहकर गांव छोड़ने की धमकी दी जा रही। हद तो तब हो गई जब महिला के पति को लोगों ने लठियों और पत्थर के वार से घायल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मारपीट व हमले के दौरान लोग युवक पर यह आरोप लगा रहे थे कि तेरी पत्नी डाकन है और टोने टोटके करती है। इससे उनके पालतू मवेशियों की बिना किसी वजह के ही मौत हो रही है। दरअसल, फेफर आंबापाड़ा निवासी ईश्वर पुत्र प्रभाशंकर चरपोटा के घर पर कुछ पालतू मवेशियों की बीते दिनों मौत हो गई। इस पर आरोपी ईश्वर और उसकी पत्नी केसर चरपोटा ने एक महिला पर टोना-टोटके कर मवेशियों को मारने जैसे आरोप लगाए। उसके पति के सामने उसे डाकन तक बोला।

लोगों ने महिला के पति को लाठियों से पीटा
पीड़ित पति ने जब पत्नी को डाकन कहने का विरोध किया तो आरोपी और उसकी पत्नी ने पीड़ित को घेरकर लाठियों से मारा। उसके बाद उस पर पत्थर भी फेंके। आरोपियों ने पीड़ित और उसकी पत्नी को बिना देर लगाए गांव भी छोड़ने के लिए कहा। इस बीच वैस्ता और राजिया ने बीच बचाव कर पीड़ित पति को आरोपियों से छुड़ाया। घायल पति ने इलाज के बाद पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पति ने इस मामले की की शिकायत दानपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *