रायपुर। उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा से कट्टा व कारतूस लाकर संतोष नगर के मार्केट में कट्टा लहरा रहे युवक सादिक तिगाला को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कट्टा और कारतूस को जप्त कर लिया। उल्लेखनीय हैं कि इससे पहले तिगाला चरस के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है और जेल की हवा भी खा चुका है।
टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी अज्ञात युवक संतोष नगर के मर्केट में जिंदा कारतूस लहरा रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल टिकारापारा थाने पुलिस वहां के लिए रवाना हुई और आरोपी युवक सादिक तिगाला को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में सादिक ने बताया कि वह कट्टा और कारतूस को उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा से ला था। पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि वह 2021 में 67.17 ग्राम चरस के साथ नारकोटिक्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है और इस मामले में जेल भी गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सादिक के खिलाफ एक बार फिर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

