Wednesday, December 17

युवा कांग्रेस आज प्रदेशभर में अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में निकालेगी कैंडल मार्च

युवा कांग्रेस आज प्रदेशभर में अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में निकालेगी कैंडल मार्च


भोपाल
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता 30 सितंबर को पूरे प्रदेश में कैन्डल मार्च निकालेगें, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया भी बताया कि युवा कांग्रेस 30 सितम्बर को शाम 6 बजे प्रदेश भर के सभी जिला एवं विधानसभा मुख्यालय में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन करेगी। गौरतलब है कि अंकिता की पौड़ी गढ़वाल जिले के वनंतरा रिजॉर्ट में 18 सितंबर को हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने अपनी सभी प्रदेश ईकाइयों को विरोध प्रदर्शन आयोजित करने हेतु आदेशित किया है।

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ० विक्रांत भूरिया ने मीडिया के माध्यम से प्रदेश भर के विभिन्न स्थानीय महिला संगठन, सामाजिक संस्थाएँ एवं उनसे जुड़े लोगों व विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत छात्राओं सहित आमजन से कैंडल मार्च में सम्मिलित होने की अपील की है। साथ ही डा० भूरिया ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में आज बहन बेटियाँ भय के वातावरण में जीने को विवश हैं। आए दिन देश के किसी न किसी हिस्से से महिलाओं और लड़कियों के साथ दरिंदगी की खबरें सुर्खियां बन रही हैं। भाजपा शासित सरकार व प्रशासन में महिलाएं ही नहीं छोटी बच्चियों के साथ ऐसी शर्मनाक घटनाएं घट रही हैं। पिछले वर्षों में अनेक ऐसी घटनाएँ सामने आयी हैं जिसमें भाजपा नेता या तो स्वयं अमानवीय कृत्य में सम्मिलित थे या फिर उन्होंने अपराधियों को संरक्षण प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *