Monday, September 16

अखिलेश ने थामी छड़ी तो ओमप्रकाश राजभर हुए साइकिल पर सवार, कहा- बंगाल में खेला हुआ था, यूपी में खदेड़ा होबे

अखिलेश ने थामी छड़ी तो ओमप्रकाश राजभर हुए साइकिल पर सवार, कहा- बंगाल में खेला हुआ था, यूपी में खदेड़ा होबे


मऊ
 उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के हलधरपुर मैदान में आज समाजवादी पार्टी और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के गठबंधन का एलान हो ही गया। जैसे ही दोनों नेता मंच पर चढ़े तो एक तरफ अखिलेश यादव ने जहां सुभासपा का साफा अपने गले में डाला तो वहीं ओमप्रकाश राजभर ने लाल टोपी पहन कर यह साफ कर दिया कि वह अपनी छड़ी लेकर साइकिल की सवारी के लिए तैयार हो गए हैं। अपने संबोधन में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का 19वां स्थापना दिवस है, हम पीछे नहीं जाना चाहते, हम आगे जाना चाहते हैं। आज 19 साल पार्टी को बने हो गया है। भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के चाहने वाले लोगों देखो तुम्हारी ताकत, तुम्हारी मेहनत के बल पर तुम्हारे मंच पर माननीय अखिलेश यादव जी, जो कल के मुख्यमंत्री हैं, उनको तुम्हारे मंच पर लेकर के आया हूं। 

ओपी राजभर ने कहा
अखिलेश को साथ लेकर आया हूं ओपी राजभर ने रैली की जनता से कहा कि जिस दिन आप आशीर्वाद और वोट देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे उसी दिन घरेलू बिजली का बिल 5 साल के लिए माफ करा देंगे। बंगाल में खेला होबे का नारा लगा और दीदी ने ऐसा खेला किया कि बीजेपी चारों खाने चित हो गई, अब यूपी में खदेड़ा होगा। सरकार आई तो गरीबों का इलाज फ्री, पुलिसकर्मियों का ड्यूटी आवर फिक्स, पुलिसकर्मियों की 8 घंटे की ड्यूटी और साप्ताहिक अवकाश देंगे। साथ ही गृह जिले के पास पोस्टिंग देंगे, प्राइवेट और सरकारी स्कूल की शिक्षा एक समान होगी, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल करेंगे, जो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगा उसको जेल भेजेंगे।

अखिलेश ने कहा-
 भाजपा का सत्ता तक जाने का दरवाजा राजभर ने किया बंद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संबोधन की शुरुआत करते ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज यहां लाल और पीला रंग दिखाई दे रहा है लेकिन आप सबको पता है कि दिल्ली और लखनऊ में कौन लाल पीला हो रहा होगा। जिस दरवाजे से जाकर ओमप्रकाश जी ने भाजपा की सरकार बनवाई थी, अब हम और ओमप्रकाश जी साथ में मिलकर उस दरवाजे को बंद कर चुके हैं और उस पर चिटकनी लगा चुके हैं। ओमप्रकाश राजभर ने सही कहा है जिस तरीके से बंगाल में खेला हुआ वैसे अब जल्दी ही यूपी में भी खदेड़ा होकर रहेगा।

 यूपी में 15% और पूर्वांचल में 4% है राजभर वोट बैंक विधानसभा या लोकसभा चुनाव में राजभर वोट का काफी अहम रोल रहता है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने बताया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भले ही हमारी पार्टी के महज 4 विधायक जीत कर विधानसभा गए थे, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बनारस जनपद की अजगरा सीट पर सुभासपा प्रत्याशी कैलाश नाथ सोनकर को 83,778 वोट मिले थे और उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लाल जी सोनकर को 21,349 वोट से हराया था। ऐसे में राजभर वोट की बात की जाए तो 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इसी वोट बैंक और ओमप्रकाश राजभर के साथ होने का फायदा मिला था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *