मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में एनसीबी की टीम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से पूछताछ खत्म हो चुकी है. एक्ट्रेस का नाम आर्यन खान की चैट में सामने आया है. एनसीबी का समन मिलने के बाद अनन्या पांडे पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी के दफ्तर बयान दर्ज कराने पहुंची थीं. अनन्या से 21 अक्टूबर को हुई पूछताछ आज पूरी नहीं हुई है, उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे बुलाया गया है.
फिल्म Liger के डायरेक्टर से हुई थी ड्रग्स को लेकर पूछताछ
अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म ‘Liger’ के डायरेक्टर- प्रोड्यूसर पुरी जगन से कुछ दिनों पहले ईडी ने टॉलीवुड ड्रग्स केस में पूछताछ की थी. इससे पहले 2017 में उनसे Telangana Excise ने ड्रग्स केस में पूछताछ हुई थी. ‘Liger’ के एक और प्रोड्यूसर चिरमी कौर से भी ईडी और Telangana Excise SIT ने पूछताछ की थी.