Saturday, July 27

अब समुद्र में भी बढ़ेगी भारत की धमक, तारपीडो की खरीद के लिए अमेरिका के साथ समझौता 

अब समुद्र में भी बढ़ेगी भारत की धमक, तारपीडो की खरीद के लिए अमेरिका के साथ समझौता 


नई दिल्ली 
रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका सरकार के साथ नौसेना के लिए रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए 423 करोड़ रुपये के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत नौसेना के लिए एमके 54 तारपीडो एवं अन्य उपकरणों की खरीद की जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि इन उपकरणों का इस्तेमाल समुद्री निगरानी में लगे विमानों, पी-8 आई विमानों तथा पनडुब्बियों में किया जाएगा। मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भारतीय नौसेना के बेड़े में कुल 11 पी-8आई विमान हैं जिनका उत्पादन अमेरिकी वैमानिकी कंपनी बोइंग ने किया है। पी-8आई विमान को इसकी पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमताओं के साथ ही आधुनिक समुद्री टोही क्षमताओं के लिए भी जाना जाता है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा, ''रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 423 करोड़ रुपये की लागत पर एमके 54 टॉरपीडो और एक्सपेंडेबल (चाफ तथा फ्लेयर्स) की खरीद के लिए विदेश सैन्य बिक्री (एफएमएस) के तहत अमेरिका की सरकार के साथ करार पर हस्ताक्षर किये हैं।'' उन्होंने कहा, ''ये उपकरण पी-8आई विमान के साजो-सामान हैं।'' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *