नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले से जुड़े ड्रग्स केस में मंगलवार को नया मोड़ आया है। नार्कोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (एनसीबी) ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर से ड्रग्स बरामद की है। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। बता दें कि हाल ही में एनसीबी ने करिश्मा को पूछताछ के लिए दोबारा समन जारी किया है। न्यूज चैनल्स ने दावा किया कि एनसीबी ने मंगलवार को करिश्मा के घर पर छापेमारी कर ड्रग्स बरामद की है। हालांकि, एनसीबी की ओर से अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले, ड्रग्स केस में 25 सितंबर को करिश्मा से पूछताछ हुई थी। इस मामले में दीपिका से करिश्मा को सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी। दोनों के बीच व्हाट्सऐप चैट में ड्रग्स को लेकर नाम सामने आए थे। ड्रग्स मामले में एनसीबी और सीबीआई ने अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई अन्य से पूछताछ की जा चुुकी है।