रांची
झारखंड के इंटर कॉलेजों में निर्धारित सीट से करीब एक लाख ज्यादा छात्र-छात्राओं का नामांकन ले लिया गया है। एक संस्थान में दो से तीन ज्यादा सेक्शन में एडमिशन ले लिया गया है। अभी भी हजारों छात्र-छात्राएं कतार में हैं। अब संकट यह है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने अगर संस्थानों की सीटों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की तो संबंधित छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा और न ही 2023 में होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में वे शामिल हो सकेंगे। इसको लेकर कॉलेज का प्रबंधन सशंकित है। कॉलेजों ने सीटों में बढ़ोतरी के लिए प्रस्ताव जैक को भेज दिया है।
राज्य के इंटरमीडिएट कॉलेजों में अलग-अलग निर्धारित सीटें हैं। राज्य के प्रस्वीकृति प्राप्त 170 इंटर कॉलेजों में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स संकाय के लिए एक सेक्शन में 384-384 सीटें निर्धारित हैं। इनमें आर्ट्स और साइंस विषय में ज्यादा मारामारी है। अधिकांश संस्थानों में अतिरिक्त दो से तीन सेक्शन में नामांकन ले लिया गया है। वहीं स्थापना अनुमति प्राप्त करीब 100 इंटर कॉलेजों में तीनों संकाय में 128-128 छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए सीटें निर्धारित हैं। जैक के दो साल पूर्व दी गई अनुमति पर इन संस्थानों में आर्ट्स में 256 सीटों पर नामांकन लिया गया है। 100 एफिलिएटिड डिग्री कॉलेज और 67 अंगीभूत कॉलेजों के तीनों संकायों में अलग-अलग सेक्शन में 512-512 सीटें निर्धारित हैं। बावजूद इसके इन संस्थानों में भी निर्धारित सीट से ज्यादा नामांकन लिया गया है।