Saturday, July 27

इंश्योरेंस का 50 लाख पाने के लिए शख्स ने रचा अपनी ही मौत का नाटक 

इंश्योरेंस का 50 लाख पाने के लिए शख्स ने रचा अपनी ही मौत का नाटक 


 मुंबई 
महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक आदमी ने इंश्योरेंस का पैसा हासिल करके अपनी मौत का दिखावा करने के लिए एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की हत्या कर दी। वह अपनी हत्या का फर्जीवाड़ा अमेरिका की एक कंपनी से 50 लाख अमेरिकी डॉलर हासिल करना चाहता था। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने 50 साल के एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की हत्या की और उसे अंजाम दिया।

कथित घटना इस साल अप्रैल में अहमदनगर जिले की अकोले तहसील के राजूर गांव में हुई थी. अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक मनोज पाटिल ने कहा, "मुख्य आरोपी प्रभाकर वाघचौरे पिछले 20 साल से अपने परिवार के साथ अमेरिका में रह रहा था। उसने एक अमेरिकी फर्म से 50 लाख डॉलर का जीवन बीमा लिया था।"

उन्होंने कहा कि आरोपी जनवरी 2021 में भारत आया और अहमदनगर जिले के एक गांव धमनगांव पाट में अपने ससुराल में रहने लगा। वाघचौरे ने कथित तौर पर एक मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति को मारने की साजिश रची और इसमें संदीप तालेकर, हर्षद लाहमगे, हरीश कुलाल और प्रशांत चौधरी को शामिल करके पैसे देने का वादा किया।

वाघचौरे ने राजूर गांव में एक किराये के कमरे में रहना शुरू किया. उसने एक आरोपी के साथ मिलकर एक जहरीले सांप का इंतजाम किया और फिर मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को उससे कटा दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जब उन्हें यकीन हो गया कि उसकी मौत हो गई है तो वे उसे अस्पताल ले गए जहां उसे वाघचौरे के रूप में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *