Wednesday, September 18

एमपी सरकार का फैसला: रेत खदानों में मशीन नहीं, मजदूर करेंगे काम

एमपी सरकार का फैसला: रेत खदानों में मशीन नहीं, मजदूर करेंगे काम


भोपाल।(न्यूज डेस्क) मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंत्रालय में जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में खनिज के उत्खनन के संबंध में खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, प्रदेश की रेत खदानों में अब मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। मशीनों की जगह रेत खदानों में अधिक से अधिक मजदूरों से काम लिया जाए, औरउन्हें रोजगार दिया जाए। मंत्री कमल पटेल ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि, रेत खदानों की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कराई जाए। जिससे प्रदेश में किसी भी हालत में मशीनों से उत्खनन न हो सके। नर्मदा किनारे डम्पर और मशीनें पाये जाने पर मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाये। उन्होंने सरकार की खनिज नीति का पालन कराये जाने के भी निर्देश दिये। कृषि मंत्री ने कहा कि खदानों से रॉयल्टी पर आरटीओ से अनुमति प्राप्त वाहनों से ही परिवहन होना भी सुनिश्चित किया जाये।

Edit By: Amit Tiwari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *