Wednesday, September 18

कर्नाटक बीजेपी चीफ के बयान के विरोध में आए येदियुरप्पा

कर्नाटक बीजेपी चीफ के बयान के विरोध में आए येदियुरप्पा


बेंगलुरु 
राहुल गांधी को ड्रग एडिक्ट और पेडलर बताकर कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलीन कुमार कतील ने विवाद छेड़ दिया। अब इस बयान का बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने भी विरोध किया है। येदियुरप्पा ने कहा है कि किसी को भी इतनी अपमानजनक भाषा नहीं बोलनी चाहिए।

विजयपुरा जिले में उपचुनावी कैंपेन के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, 'राहुल गांधी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान ठीक नहीं था। किसी को भी इतनी अपमानजनक भाषा नहीं बोलनी चाहिए।'

इससे पहले मंगलवार को कतील ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक सभा में कहा था, 'राहुल गांधी कहते हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे। मुझे बताइए राहुल गांधी क्या हैं? राहुल एक ड्रग एडिक्ट और ड्रग पेडलर हैं। मैं ये नहीं कह रहा, ये न्यूज रिपोर्ट्स में आया था। ये कांग्रेस पार्टी चलाने में अक्षम हैं। जो लोग एक पार्टी नहीं चला सकते, वे इस देश को कैसे चलाएंगे?'

हालांकि, येदियुरप्पा ने बाद में एचडी कुमारस्वामी और सिद्धारमैया पर आरएसएस की आलोचना करने के लिए भी हमला किया। येदियुरप्पा ने कहा, 'कुमारस्वामी और सिद्धारमैया बिना बात आरएसएस का नाम चुनावी कैंपेन में घसीट रहे हैं लेकिन उन्हें इससे कोई फायदा नहीं होगा। जनता उपचुनाव में उन्हें जवाब देगी।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *