Sunday, April 2

काशी विश्वनाथ धाम में चार नये कार्यों को हरी झंडी

काशी विश्वनाथ धाम में चार नये कार्यों को हरी झंडी


वाराणसी। 
काशी विश्वनाथ धाम (कॉरिडोर) में 67 करोड़ रुपये से प्रस्तावित कैफेटेरिया, तीन रैम्प, बाउंड्रीवॉल, नए अधिगृहित इलाके में विकास कार्य के लिए बनी डीपीआर मंगलवार को शासन को भेजी जाएगी। मंडलायुक्त सभागार में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की सोमवार को हुई बैठक में डीपीआर में हुए अन्य संशोधनों पर भी मुहर लगायी गई। इसके साथ धाम के भवनों के पीपीपी मॉडल पर संचालन के लिए ब्रिटेन की कम्पनी ‘इन्सर्ट एंड यंग को भी स्वीकृति दी गई।

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई। सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने धाम में चल रहे निर्माण की प्रगति का प्रजेंटेशन दिया। जुलाई से अब तक डीपीआर से अलग हुए कार्यों पर बोर्ड से अनुमति ली गयी। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल, वीडीए के नगर नियोजक मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.