नई दिल्ली
'अगर किसान घर वापस नहीं जा रहे हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाए।' यह मांग की है केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने। भले ही केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया हो लेकिन किसान MSP पर नया कानून बनाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और उनका आंदोलन अभी भी जा रही है। लेकिन लगता है केंद्रीय मंत्री को किसानों का यह आंदोलन रास नहीं आया है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ने आंदोलन नहीं खत्म कर रहे किसानों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर दी।
किसानों पर कड़ी कार्रवाई करें
बातचीत के दौरान रामदास अठावले ने कहा, 'किसान नेता कह रहे थे कि जब तक कानून वापस नहीं लिये जाते वो घर वापस नहीं जाएगं। जब केंद्रीय कैबिनेट ने कानूनों को रद्द करने का फैसला कर लिया है तब राकेश टिकैत और अन्य दूसरे किसानों को आंदोलन खत्म कर घर चले जाना चाहिए। अगर वो घर वापस नहीं जाते हैं तब उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।'
PM ने कृषि कानून वापस लेने का किया था ऐलान
पिछले साल 26 नवंबर से किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर धरने पर बैठे हैं। पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सामने आकर इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। पीएम ने कहा था कि केंद्र सरकार शीतकालीन सत्र में जरुरी बिल लाएगी ताकि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जा सके। पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया था कि सरकार एक कमेटी बनाएगी तो न्यूनमत समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर नये सिरे से काम करेगी।