न्यूज डेस्क(भोपाल)- कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर राजधानी भोपाल से है। चिरायु अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 28 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली हैं। स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटने से पहले मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर, नर्स, स्टाफ और शासन-प्रशासन का आभार जताया। एक तरफ राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने सिलसिला लगातार जारी, वहीं मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा हैं।
