लखनऊ
समाज कल्याण विभाग ने कक्षा ग्यारह-बारह, स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं तथा मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, नर्सिंग जैसे अन्य व्यासायिक पाठ्यक्रमों के गरीब व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। इन कक्षाओं व पाठ्यक्रमों में नए दाखिले लेने वाले और अगली कक्षाओं में प्रवेश पाने वाले यह छात्र-छात्राएं 21 अक्तूबर के बजाए 25 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
प्रमुख सचिव के.रवीन्द्र नायक ने मंगलवार को संशोधित समय सारिणी जारी की है। यह जानकारी विभाग के संयुक्त निदेशक पी.के.त्रिपाठी ने दी है। उन्होंने बताया कि यह संशोधित समय सारिणी अनुसूचित जाति-जनजाति, सामान्य, ओबीसी और अल्पसंख्यक सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए लागू होगी। उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं व पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा पहले 21 अक्तूबर तक तय की गई है जिसे अब बढ़ा कर 25 अक्तूबर कर दिया गया है। इसके बाद छात्र-छात्रा द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों जैसे हाईस्कूल, इण्टर के रोल नम्बर तथा आय, जाति प्रमाण पत्र के क्रमांक और आवेदन के क्रमांक को संशोधित करने और उसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेण्ट सेक्शन में प्रदर्शित करने के लिए छात्र-छात्रा द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूरे करने और फाइनल प्रिण्ट आउट निकालने से तीन कार्य दिवसों का समय तय किया गया था, जिसे अब दो कार्य दिवस कर दिया गया है।