कानपुर
मेधावी छात्रों को आकर्षित करने के लिए आईआईटी कानपुर ने पहल शुरू की है। इसके तहत जेईई एडवांस्ड-2021 के टॉप 100 रैंकर्स में जो भी 10 छात्र यहां संस्थान में दाखिला लेंगे, उन्हें ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा। ऐसे छात्र यहां मुफ्त पढ़ाई कर सकेंगे। उनकी ट्यूशन फीस और कैंपस में रहने का खर्च संस्थान उठाएगा।
आईआईटी कानपुर निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईआईटी अपने यहां वर्तमान सत्र से ब्राइट माइंड स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू करते हुए खुशी महसूस कर रहा है। यहां एडमिशन लेने वाले 10 मेधावी छात्रों को वर्तमान और आने वाले सत्रों में स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप संस्थान के पूर्व छात्र लोकवीर कपूर के सहयोग से शुरू की जा रही है। इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों को यहां पढ़ने के लिए आकर्षित करना है।
सत्र 2021-22 के लिए आईआईटी कानपुर ने कई तरह के अन्य प्रयास भी किए हैं। इसमें ब्रांडिंग के लिए उन पूर्व छात्रों का हवाला भी दिया गया है जो सफलता की मंजिल पाकर देश-दुनिया में पहचान बनाने में सफल रहे। जेईई एडवांस्ड के घोषित नतीजों में आईआईटी कानपुर जोन से प्रथम 100 रैंक लाने वाले मात्र 3 छात्र हैं। आईआईटी मुंबई जोन से 28 और दिल्ली जोन से भी इतने ही छात्र हैं। आईआईटी हैदराबाद जोन से 27 छात्र सफल रहे जिनकी रैंक प्रथम 100 में है।