अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर अकबरपुर नगर के गांधी चौक शहजादपुर के निकट यदुवंशी डेयरी में देर रात करीब सवा आठ बजे एलपीजी गैस सिलेंडर में भीषण ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट से भीषण आग लग गई और डेयरी की छत उड़ गई। ब्लास्ट इतना भीषण था कि आग प्रथम तल तक पहुंच गई।
यदुवंशी डेयरी के बृजेश यादव व अन्य स्टाफ बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ब्लास्ट और अग्निकांड में जनहानि तो नही हुई है लेकिन दूध, खोया, पनीर के साथ फ्रीजर, लैपटॉप तथा नगदी स्वाहा हो गया। लाखों के नुकसान का अनुमान है। ब्लास्ट इतना भीषण था कि एक किमी दूर तक आवाज सुनाई पड़ा। देर रात आग पर फायर बिग्रेड की दो गाडियों ने काबू पाया।