मुंबई
शाहरुख खान गुरुवार सुबह अपने बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख करीब 9 बजकर 10 मिनट में वेटिंग रूम में गए। बाहर उनके साथ उनके बॉडीगार्ड रवि और स्टाफ के लोग भी देखे गए। आर्यन खान के वकील आज बॉम्बे हाई कोर्ट में बेल के लिए 10: 30 पहुंचेंगे। सेशंस कोर्ट में 20 अक्टूबर को आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। एनसीबी ने आर्यन खान को कॉर्डेलिया शिप पर रेड के बाद गिरफ्तार किया था। उनके साथ 7 लोग और हिरासत में लिए गए थे। बाद में इस केस में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। एनसीबी का आरोप है कि आर्यन का इंटरनैशनल ड्रग पेडलर्स से कनेक्शन है।