लखनऊ
नशा और बेकाबू रफ्तार युवाओं के जान की दुश्मन बन चुकी है। ये हम नहीं बल्कि परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी सेल का आंकड़ा बताता है। दरअसल बीते एक साल के अंदर नशे और ओवरस्पीड से हुए हादसों में मरने वालों में 26 फीसदी लोग युवा रहे। इनमें 18-25 साल की आयुवर्ग के 4,241 लड़के, 748 लड़कियों की जान गई है। इसके बावजूद पूरे साल में ओवरस्पीड के चालान मात्र 2962 रहे तो शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर एक भी कार्रवाई नहीं हुई।
नशे और रफ्तार के चलते हुए हादसों में युवाओं की मौत के बढ़ते ग्राफ ने परिवहन विभाग को चिंता में डाल दिया है। परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी सेल की साल 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 18 से 25 साल की आयु के 4,989 युवाओं ने सड़क हादसों में जान गंवाई, जिनमें कमी लाने के लिए परिवहन विभाग इंट्रीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए ऑनलाइन चालान की तैयारी में है।
इस उम्र के लोगों ने गंवाई जान
उम्र पुरुष महिला मौत
18 से कम 1063 199 1262
18 से 25 4241 748 4989
25 से 35 4269 612 4881
45 से 60 2141 276 2417
60 से अधिक 757 104 861
उम्र का पता नहीं 678 109 787
घर पहुंचने से पहले फोन पर आ जाएगा चालान