Saturday, July 27

पठान और रैना ने बताया किस भारतीय गेंदबाज से डरती थी ऑस्ट्रेलियाई टीम

पठान और रैना ने बताया किस भारतीय गेंदबाज से डरती थी ऑस्ट्रेलियाई टीम


नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और सुरेश रैना ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह से डरती थी। लॉकडॉउन के दौरान इंस्टाग्राम पर लाइव सत्र के दौरान ये दोनों खिलाड़ी कोरोना वायरस पर बात कर रहे थे। इस दौरान इरफान ने कहा, ‘भज्जी पा इस खेल के दिग्गज हैं। आप विश्व क्रिकेट में किसी दूसरे ऐसे स्पिनर का नाम बताइए जिनसे कंगारु खौफ खाते हों। वह लीजेंड हैं और 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।’ इस पर रैना ने आगे कहा, ‘हरभजन एक फाइटर हैं। उन्होंने हमें ऑस्ट्रेलिया में कई मैच जितवाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हमेशा ही हरभजन से दूर रहा करते थे।’ इरफान ने कहा, ‘हरभजन का नाम सुनकर ऑस्ट्रेलियाई ठहर जाते थे।’
हरभजन ने भारतीय टीम की ओर से अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2016 में खेला था। उन्होंने भारत की ओर से 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं। वह 2007 विश्व टी20 और 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका रेकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में 29.95 के औसत से 95 विकेट लिए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस टेस्ट में साल 2001 में हैट ट्रिक बनायी थी। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *