Saturday, July 27

पांचवें चरण का मतदान शुरू, 92 से ज्यादा उम्मीदवारों का होगा फैसला

पांचवें चरण का मतदान शुरू, 92 से ज्यादा उम्मीदवारों का होगा फैसला


 पटना 
बिहार पंचायत चुनाव के पांचवे चरण का मतदान शुरू हो गए हैं। इस चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान हो रहे हैं। इसके लिए 12056 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पांचवे चरण में 67 लाख 46 हजार 545 मतदाता अपना वोट डालेंगे। इनमें 35 लाख 38 हजार 500 पुरुष, 32 लाख 07 हजार 791 महिला एवं 254 अन्य मतदाता शामिल हैं।

पांचवे चरण में नावानगर व केसठ प्रखंड में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान अपने नियत समय 7 बजे शुरू हो गया। सुबह 6: 30 बजे से हीं मतदाता लाइन में लग गए थे। बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आम लीगों को मतदान केंद्र से सौ गज की दूरी पर रहने की इजाजत थी।

– अररिया प्रखंड में 428 मूल एवं 33 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 428 वार्डों वाले अररिया प्रखंड में 264331 मतदाता छह पदों के लिए मतदान करेंगे। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 125095, पुरुष मतदाता 134562 और थर्ड जेंडर की संख्या 09 है।

– कड़ी सुरक्षा के बीच अरारिया सदर प्रखंड के 462 बूथों पर मतदान शुरू हुई । सुबह से ही विभिन्न बूथों पर  महिला वोटरों की लंबी कतार देखी गयी। नवमतदाता, बुजुर्ग व विकलांग में भी उत्साह दिखा। लेकिन कई बूथों पर जल जमाव के कारण वोटरों व मतदान कर्मियों को काफी परेशानी हुई।
 
– सुपौल में बसंतपुर प्रखंड की 14 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए रविवार को मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर मतदाता सुबह से ही बूथों पर पहुंचने लगे हैं। 14 पंचायत की 435 सीटों के लिए 209 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

 
26091 सीटों पर हो रहे हैं चुनाव
पांचवें चरण में कुल 26091 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 11,553, मुखिया के 845, पंचायत समिति सदस्य के 1171, जिला परिषद सदस्य के 124, ग्राम कचहरी पंच के 11,553 एवं ग्राम कचहरी सरपंच के 845 सीटें शामिल हैं। इस चरण में 92 हजार 972 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती
आयोग के अनुसार पांचवें चरण के चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। बोगस वोटिंग रोकने को लेकर सभी मतदाताओं के बायोमेट्रिक माध्यम से सभी बूथों पर सत्यापन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त मतदान के दौरान आयोग स्तर पर गठित कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा। राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम के फोन नंबर 18003457243 पर फोन कर कोई भी व्यक्ति संबंधित चुनाव को लेकर अपनी शिकायत व सुझाव दर्ज करा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *