मुंबई । अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आगामी फिल्म ‘दुर्गावती’ के लिए काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में वह अकेली स्टार हैं। इस बारे में भूमि ने कहा कि यह पहली बार है कि मैं अकेले किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हूं और यह रोमांचक होने के साथ-साथ घबराहट पैदा करने वाला भी है। मुझ पर बहुत सारी जिम्मेदारी है। हॉरर फिल्म में कास्ट किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि “मेरी जिम्मेदारी को साझा करने के लिए हमेशा मेरे पास एक सह-कलाकार रहा है और अब मैं अकेले इस फिल्म में हूं। मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि लोग इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। लोगों ने मुझे कभी इस अवतार में नहीं देखा।” बता दें कि भूमि फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग शुरू करने के लिए भी तैयार हैं। यह फिल्म आयुष्मान खुराना-स्टारर ‘बधाई हो’ का दूसरा हिस्सा है। हालांकि आयुष्मान और भूमि ने “दम लगा के हईशा”, “शुभ मंगल सावधान” और “बाला” जैसी हिट फिल्में दी हैं। भूमि ने कहा कि “मुझे लगता है कि मैं कभी भी एक ऐसी फिल्म के सेट पर नहीं आई हूं, जहां मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं यहां क्यों हूं? मैं उस काम को करने से दुखी नहीं होना चाहती, जो कभी हुआ ही नहीं। मैं कभी भी ऐसी फिल्म का हिस्सा नहीं रही, जहां लगा कि यह सही नहीं है।”