Sunday, March 16

बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के कई और विधायक! उपचुनाव परिणाम के बाद छोड़ सकते हैं ‘हाथ’ का साथ

बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के कई और विधायक! उपचुनाव परिणाम के बाद छोड़ सकते हैं ‘हाथ’ का साथ


भोपाल. मध्य प्रदेश की सियासत में पिछले 7 महीने में विधायकों (MLA’s) का कांग्रेस (Congress) से मोह भंग होने का सिलसिला जारी है. उपचुनाव (By-election) के बीच कांग्रेस के एक और विधायक के बीजेपी (BJP) में जाने के बाद पिछले 7 महीने में कांग्रेस का कुनबा कम हुआ है. अब तक 26  विधायक हाथ का साथ छोड़ चुके हैं. बीजेपी ने कुछ और विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया है. आगामी कुछ दिनों में उनके नाम भी सामने आ सकते हैं, जबकि कांग्रेस इसे लोकतंत्र की हत्या बता रही है.उपचुनाव के बीच कांग्रेस के एक और विधायक के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी नेताओं का दावा है कि अभी भी कांग्रेस के कुछ और विधायक संपर्क हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या उपचुनाव के परिणाम आने से पहले ऐसे कुछ और झटके कांग्रेस को लगने वाले हैं. बीजेपी नेता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी में जो नेता शामिल हो रहे हैं, उनका स्वागत है. कांग्रेस में उथल-पुथल मची हुई है. कांग्रेस के और कई विधायक संपर्क में हैं.

नहीं थमा इस्तीफे का सिलसिला
28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा के बाद यह माना जा रहा है कि अब विधायकों के समर्थन और इस्तीफे का सिलसिला रूक जाएगा, लेकिन यह अभी भी जारी है. पहले भगवानपुरा से निर्दलीय विधायक केदार चिड़ाभाई डावर ने शिवराज सरकार को समर्थन की घोषणा की और अब कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस लगातार बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है. कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया का कहना है कि यदि बीजेपी को इसी तरीके से विधायकों की खरीद-फरोख्त करना है तो फिर वह उपचुनाव क्यों करा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *