Saturday, July 27

बीते 24 घंटे में देश में सामने आए कोरोना के15,906 नए मामले, 561 मरीजों की मौत

बीते 24 घंटे में देश में सामने आए कोरोना के15,906 नए मामले, 561 मरीजों की मौत


नई दिल्ली
देश में कोरोना के केस अभी कम तो हुए हैं लेकिन खत्म नहीं हुए हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 15,906 नए केस सामने आए हैं और 561 लोगों की मौत हुई है, जबकि 16,479 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं। देश में इस वक्त एक्टिव केस 1,72,594 हैं । तो वहीं कुल केस का आंकड़ा 3,41,75,468 हो गया है और कोरोना से अभी तक 4,54,269 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 3,35,48,605 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जबकि कल तक देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,02,10,43,258 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में केरल में कोरोना वायरस के 8,780 मामले सामने आए हैं और 65 मौतें हुई हैं। इंडिया में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 13,40,158 सैंपल टेस्ट किए गए । भारत में अब तक कुल 59,97,71,320 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इसकी जानकारी दी। 

 केंद्र ने राज्य सरकारों के लिए जारी की कोविड एडवाइजरी, ये पाबंदियां होंगी लागू बीते 24 घंटे में मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 572 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 मौतें हुईं हैं। जबकि तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में 1,140 नए कोविड मामले, 17 मौतें और 1,374 रिकवरी दर्ज की गई है। हालांकि अभी कोरोना कंट्रोल में है लेकिन त्योहारी सीजन के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कोविड प्रोटकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

 इस एडवाइजरी में ऑनलाइन शॉपिंग को प्रमोट करें, अनावश्यक यात्रा पर लगाम लगाने, त्योहार मनाते समय मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने जैसी बातें कहीं गई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने कहा था कि अभी स्थिति थोड़ी सी संभली हुई है लेकिन फिर भी सभी को काफी ध्यान देने की जरूरत है, सबके दिमाग में ये बात प्रमुख रूप से होनी चाहिए कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है और सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए किसी को भी लापरवाही नहीं बरतनी है और सब सुरक्षित रहें इस पर काम करना होगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *