नई दिल्ली
भारत ने गुरुवार को टीकाकरण अभियान में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया। इस बीच देश में वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर पूछे जा रहे सवालों पर कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बूस्टर शॉट्स की प्रभावकारिता को साबित करने के लिए पर्याप्त डेटा नहीं है, इसलिए भारत का ध्यान फिलहाल देश में वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने पर है।
रिपोर्ट के मुताबिक वीके पॉल ने कहा कि भारत अभी तक कोविड-19 टीकों के बूस्टर शॉट्स को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर विचार नहीं कर रहा है क्योंकि यह अभी भी विकसित होने के क्रम में है। बहुत से देश बूस्टर खुराक की तरफ अभी कदम नहीं बढ़ाया है। यहां तक कि अमेरिकी एजेंसियों के विचार भी हमसे मिलते-जुलते हैं। हालांकि कुछ देशों ने बूस्टर डोज देना शुरू किया है, लेकिन वहां विवाद है।