Saturday, July 27

ब्रिटेन सरकार ने अनुमति दी, जून से शुरु हो सकती है प्रीमियर लीग फुटबॉल

ब्रिटेन सरकार ने अनुमति दी, जून से शुरु हो सकती है प्रीमियर लीग फुटबॉल


लंदन । इंग्लैंड में अगले माह जून से प्रीमियर लीग फुटबॉल मुकाबले शुरु हो सकते हैं। इससे क्लबों की बचा हुआ सत्र पूरा करने की उम्मीदों को बल मिला है। सरकार ने खाली स्टेडियमों में एक जून से इन खेलों की बहाली की अनुमति दे दी है। इससे पहले शीर्ष 20 फुटबॉल क्लबों ने खेल को फिर से शुरू करने की योजना पर बातचीत की थी। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एक जून के बाद शुरु हो रहे इन खेलों के दौरान स्टेडियम में दर्शक नजर नहीं आयेंगे। वहीं मैच के दौरान खिलाड़ी भी सामाजिक दूरी का ध्यान रखेंगे। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि टीवी पर खेलों की वापसी से लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा हालांकि खेल प्रेमियों को स्टेडियमों में जाकर मैच देखने के लिये अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि नये दिशानिर्देशों में कहा गया है कि दर्शकों के सामने खेल तभी होंगे जब संक्रमणों की दर में कमी आयेगी। प्रीमियर लीग के क्लब आठ जून से शुरू होने वाले सप्ताह से वापसी की योजना बना रहे हैं। मैचों की शुरुआत से पहले हालांकि इस प्रोटोकॉल पर सहमति जतानी होगी कि समूह में अभ्यास की सुरक्षित वापसी कैसे करनी है और प्रीमियर लीग ‘पॉजीटिव’ आने वाले मामलों से कैसे निबटेगा। क्लब ब्राइटन ने रविवार को पुष्टि की थी उसकी टीम का तीसरा सदस्य संक्रमित पाया गया है। वहीं जर्मनी की टीमों में संक्रमित मामले पाये गये हैं पर बुंदेसलीगा लीग इस सप्ताहांत शुरू हो रही है। इटली, स्पेन और पुर्तगाल की टीमों में भी संक्रमण के मामले मिले हैं। वहीं प्रीमियर लीग के सीईओ रिचर्ड मास्टर्स ने कहा, ‘‘हमारे पास तैयार प्रोटोकॉल है जिसकी समीक्षा की गयी है। हमने परीक्षण के लिये एक कंपनी नियुक्त की है। खिलाड़ियों और टीम मैनेजरों के साथ विचार विमर्श कर अगला अहम तय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *