Saturday, July 27

भारत में पिछले 24 घंटे में 16,156 नए COVID-19 केस, कल से 20 फीसदी ज़्यादा

भारत में पिछले 24 घंटे में 16,156 नए COVID-19 केस, कल से 20 फीसदी ज़्यादा


नई दिल्ली
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के कुल 16,156 नए केस सामने आए और 733 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यह 34, 231, 809 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 160,989 है, जो कि 243 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 17,095 लोग ठीक हुए हैं.  अब तक कुल 33,614,434 लोग ठीक हुए. कोरोना से अब तक कुल 456,386 लोगों की मौत हो चुकी है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.19% है जो कि पिछले 34 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.25% है जो कि पिछले 24 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 49,09,254 टीकाकरण हो चुका है. अब तक कुल 1,04,04,99,873 वैक्सीनेशन हो चुका है.
 
गौरतलब है कि दिल्ली में किए गए छठे सीरो सर्वे  (Sero Survey) में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी (Antibodies) पाई गई हैं. बुधवार को सरकार को सौंपी गई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. वहीं बताया जा रहा है कि दिल्ली के हर जिले में सीरो पॉजिटिविटी रेट 85 फीसदी से अधिक पाई गई है. पुरुषों की तुलना में सीरो पॉजिटिव महिलाओं की संख्या ज्यादा है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की चौथी और सबसे खतरनाक लहर के बाद यह पहला सीरो सर्वे किया गया था. इसी साल जनवरी में किए गए पांचवें सीरो सर्वे में 56.13 फीसदी लोगों में ही एंटीबॉडी पाई गई थी. 24 सितंबर को दिल्ली में छठा सीरो सर्वे शुरू किया गया था. जिसमें एक हफ्ते तक पूरी दिल्ली के 280 वार्डों से करीब 28 हज़ार सैंपल कलेक्ट किए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *