Wednesday, December 11

मुख्तार की पत्नी के नाम बन रहा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स कुर्क, कीमत 2 करोड़ 84 लाख रुपए

मुख्तार की पत्नी के नाम बन रहा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स कुर्क, कीमत 2 करोड़ 84 लाख रुपए


गाजीपुर
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जिला प्रशासन ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई की है। मुख्तार के निर्माणाधीन शॉपिंग काम्प्लेक्स को कुर्क कर लिया गया है। यह निर्माणाधीन शॉपिंग काम्प्लेक्स मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी के नाम था। शहर के लाल दरवाजा क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन काम्प्लेक्स की कीमत 2 करोड़ 84 लाख रुपए है।

 सीओ सदर ओजस्वी चावला ने बताया कि प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी एमपी सिंह के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा में कुर्क करने कार्रवाई की गई। कार्रवाई गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला निवासी आफसा अंसारी के खिलाफ हुई है। यह कॉम्प्लेक्स सदर कोतवाली ड्योढी बल्लभदास मोहल्ले में 32 रकबा 1150 वर्ग मीटर भूमि में बन रहा था।

 पीडब्ल्यूडी के अनुसार, इस निर्माणधीन कॉम्प्लेक्स की कीमत लगभग 2 करोड़ 84 लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान सदर कोतवाल दीपेंद्र सिंह, सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *