Friday, July 26

यूपी चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान गाजियाबाद में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद

यूपी चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान गाजियाबाद में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद


गाजियाबाद। यूपी में पहले चरण के मतदान के दौरान गाजियाबाद के राजनगर में शिलर इंस्टीट्यूट मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प सामने आई। यहां नारेबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सांसद वीके सिंह राजनगर में मतदान करने के लिए पहुंचे हुए थे। रईसपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे गठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने पोलिंग बूथ 152 की ईवीएम मशीन खराब होने की प्रशासन से शिकायत की। सपा-रालोद प्रत्याशी ने कहा कि गठबंधन को लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है।

पहले चरण में इन 11 जिलों में है मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, मेरठ में मतदान होना है। इसको लेकर तैयारियां लंबे समय से जारी थी। सुबह से ही इन जनपदों में मतदान जारी है और लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल यहां कर रहे हैं। इस दौरान पहली बार मतदान कर रहे लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।

पहले चरण में इन सीटों पर है मतदान
कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चर्थवाल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, लोनी, मुरदानगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुर (हापुड़), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, सायना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैइर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, इमादपुर, आगरा कैंट, आगरार साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फेतहपुर सिकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *