Saturday, July 27

योगी सरकार का फैसला : रिटायर होने के बाद भी 70 आयु तक सेवा दे सकेंगे प्रोफेसर

योगी सरकार का फैसला : रिटायर होने के बाद भी 70 आयु तक सेवा दे सकेंगे प्रोफेसर


 लखनऊ 
प्रदेश मंत्रिपरिषद ने गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, आगरा मेडिकल कालेज के साथ ही किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ, आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा में चिकित्सा शिक्षकों को अधिवर्षता आयु पूरी करने के पश्चात 70 वर्ष की आयु तक पुनर्नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है। पुनर्नियुक्ति में अंतिम वेतन आहरण में से पेंशन घटाते हुए अनुमन्य धनराशि शिक्षकों को दी जाएगी।

इसी तरह राजकीय मेडिकल कालेज आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बांदा, बदायूं, जालौन, कन्नौज, सहारनपुर समस्त स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में पुनर्नियुक्ति के फलस्वरूप 2.20 लाख रुपये प्रतिमाह नियत पारिश्रमिक के प्रस्ताव को भी मंजूर कर दिया है। पुनर्नियुक्ति पर तैनात चिकित्सा शिक्षकों से शैक्षणिक, शोध एवं मरीजों के उपचार संबंधी कार्य लिए जाएंगे। इन्हें प्रशासनिक पदों से मुक्त रखा जाएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *