न्यूज डेस्क (भोपाल)- कोरोना काल ने तमाम धार्मिक स्थलों में भी ताले लगवा दिए थे,लेकिन लॉकडाउन 5.0 में धार्मिक स्थलों को खोलने की परमीसन मिल गई है।चारों धमों की यात्रा को हरी झंडी मिल गई है,जिसके बाद से उत्तराखंड राज्य में पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है.अब प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी में जुट गई है. 8 जून के बाद सरकार सीमित संख्या में चारधाम यात्रा को शुरू करेगी।
अभी फिलहाल उत्तराखंड के लोगों को ही यात्रा पर जाने की परमिसन है और उस दौरान कई तरह के नियामों को पालन करना अनिर्वाय कर दिया है।तो वही दूसरे राज्यों की आपसी सहमति के बाद ही बसों के संचालन का फैसला लिया जाएगा।देखना होगा के अगले आदेश तक सरकार कैसा निर्णय लेती है।
Edit by Neha Yadav