Saturday, July 27

वकील सुधा द्विवेदी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मुंबई पुलिस में की शिकायत

वकील सुधा द्विवेदी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मुंबई पुलिस में की शिकायत


मुंबई
क्रूज ड्रग्स केस की वजह से चर्चा में आए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ वकील सुधा द्विवेदी ने मुंबई पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वकील सुधा द्विवेदी ने एमआरए मार्ग पुलिस थाने और संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारंभे और राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यालयों में कंपलेन की है। उन्होंने अपनी शिकायत में समीर वानखेड़े, प्रभाकर सेल एवं केपी गोसावी सहित पांच अन्य पर जबरन वसूली का आरोप लगाया है और उन सबके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है, हालांकि अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है।

 मालूम हो कि क्रूज ड्रग्स केस के एक गवाह प्रभाकर सेल ने एनसीबी के अधिकारी समेत चार लोगों पर अभिनेता शाहरुख खान से जबरन वसूली के प्रयास करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद मामला गर्मा गया है। एनसीबी मुख्यालय ने भ्रष्टाचार के लगे आरोपों को लेकर विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं। मालूम हो कि ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आरोपी हैं, जिनकी जमानत याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *