Saturday, July 27

वेस्ट में बदलने लगे दिल और दल, मेरठ के पूर्व सांसद ने की अखिलेश यादव से मुलाकात

वेस्ट में बदलने लगे दिल और दल, मेरठ के पूर्व सांसद ने की अखिलेश यादव से मुलाकात


मेरठ 
विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेताओं के दिल और दल दोनों बदलने लगे हैं। हर दिन, हर पल किसी न किसी नेता का दिल और दल बदल रहा है। पश्चिम में दलित नेता के तौर पर पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने सबसे पहले समाजवादी पार्टी का दामन थामा। उसके बाद धीरे-धीरे अब दूसरे दलों में लाइन लगती जा रही है। अब मुजफ्फरनगर में पूर्व विधायक हरेन्द्र मलिक और पंकज मलिक ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया। मेरठ में कुछ माह पूर्व विधायक योगेश वर्मा, मेयर सुनीता वर्मा साइकिल पर सवार हुए। भाजपा के पूर्व एमएलसी और पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रह चुके राजकुमार त्यागी ने भी भाजपा छोड़ रालोद का दामन थाम लिया। इसी तरह मुजफ्फरनगर से सांसद रहे कादिर राणा बसपा से निष्कासित होने के बाद रालोद में होते हुए अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

अखिलेश से मिले शाहिद अखलाक
मेरठ से पूर्व सांसद और पूर्व मेयर शाहिद अखलाक ने सपा के साथ जाने की कवायद तेज कर दी है। उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात कर सबको चौंका दिया। दो दिन पहले ही फेसबुक पोस्ट से उनके असुद्दीन ओवैसी के साथ जाने की चर्चा चली थी। माना जा रहा था कि वह एआईएमआईएम से चुनाव लड़ेंगे। अचानक मंगलवार को वह अखिलेश यादव से मिले। करीब घंटेभर दोनों के बीच बातचीत हुई। हालांकि शाहिद अखलाक ने मुलाकात के बाद कोई राजनीतिक फैसला नहीं लिया। उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद ही कोई फैसला लेंगे। अतुल प्रधान ने कहा कि सहमति हो गई है। जल्द ही ज्वाइनिंग हो जाएगी।
 
मेरठ में अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रिय़ंका गांधी की रैली प्रस्तावित है। रैली में भाजपा के एक पूर्व विधायक और कुछ पदाधिकारियों के शामिल होने की चर्चा तेज है। शामली में राज्य महिला आयोग की सदस्य रहीं प्रियंवदा तोमर ने भाजपा छोड़कर रालोद ज्वाइन की है। वह रालोद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *