नई दिल्ली
संविधान दिवस के मौक पर आज विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ही संविधान की भावना को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि संविधान के पर्ति समर्पित सरकार विकास में किसी तरह का भेदभाव नहीं करती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की आधारभूत सुविधा एक गरीब को मिल रही है, जिस तरह की पहुंच उन्हें मिल रही है. उसी तरह की पहुंच संपन्न लोगों को भी मिल रही है।
जिस तरह से सरकार दिल्ली-मुंबई पर फोकस कर रही है उतना ही फोकस लेद-लद्दाख और नार्थ ईस्ट पर भी है। विकास में किसी तरह का भेदभाव नहीं है, लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के विकास के मार्ग में बाधा पहुंचाई जा रही है। कभी अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर तो कभी किसी जरिए से।