Saturday, July 27

सैनिक स्कूल के लिए जमीन की पैमाइश शुरू

सैनिक स्कूल के लिए जमीन की पैमाइश शुरू


 गोरखपुर 
गोरखपुर खाद कारखाना परिसर में बनने वाले सैनिक स्कूल के लिए जमीन की पैमाइश तहसील प्रशासन ने शुरू कर दी है। पैमाइश के साथ ही अब स्कूल का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। 50 एकड़ भूमि पर बनने वाले सैनिक स्कूल के निर्माण के लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक सैनिक स्कूल की ओर से दिए गए आवेदन के बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) बोर्ड ने पहले ही बाई सर्कुलेशन भू उपयोग के परिवर्तन को मंजूरी भी दे दी है।

गोरखपुर में बनने वाले पांचवे सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक बालक बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाएगी। छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग कैम्पस होगा। गोरखपुर के सैनिक स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति व परम्परा का दर्शन कराने वाला होगा। यहां बनने वाले हॉस्टल राष्ट्र नायकों के नाम से समर्पित होंगे। साथ ही कैम्पस के अलग अलग स्थानों का नामकरण सेना के जाबांजो के नाम पर किया जाएगा। कैम्पस में बागवानी, जैविक खेती व गोशाला की भी व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *