Monday, December 15

लखनऊ में तीन दिनों तक शहर की बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इधर से निकलें

लखनऊ में तीन दिनों तक शहर की बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इधर से निकलें


लखनऊ
नौ दिसंबर 1971 में पाकिस्तान पर विजय प्राप्ति के उपलक्ष्य में विधानसभा के सामने स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह मनाया जाना प्रस्तावित है। इस स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह में आयोजित कार्यक्रम का रिर्हसल पांच व सात दिसंबर को होगा। वहीं नौ दिसंबर को कार्यक्रम शुरू होने पर सुबह आठ बजे से विधानसभा के मुख्य मार्ग पर कार्यक्रम होगा। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। इसके लिए ए, बी, सी, डी प्लान बनाकर वाहन बदले मार्ग से आवागमन करेंगे।

प्लान ए-केकेसी से हजरतगंज चौराहा तक की यातायात व्यवस्था,

इधर रोक रहेगी    
-केकेसी तिराहा से चारबाग रविन्द्रालय, राणा प्रताप चौराहा की ओर रोडवेज एवं सिटी बसें नही जा सकेगा।
इधर से जाएं
-यह यातायात लोको चौराहा, कॅुवर जगदीश, आलमबाग या सदर कैंट, एसएन ओबर ब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधीसेतु होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
इधर रोक रहेगी
-उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर व हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने वाले-आने वाले यातायात को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी विधान सभा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
इधर से जाएं
-यह यातायात लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवर व्रिज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।
इधर रोक रहेगी
-बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की ओर आने वाले यातायात को बन्दरियाबाग से आगे नहीं जाने दिया जायेगा।
इधर से जाएं
-यह यातायात सीधे गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा से सदर कैंट होकर जा सकेगा।
इधर रोक रहेगी
-कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से आने वाला यातायात हुसैनगंज (वर्लिग्टन) चौराहा या बापू भवन (रायल होटल) चौराहे की ओर नही आ सकेगा।
इधर से जाएं
-यह यातायात बांसमण्डी, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मन्दिर तिराह से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *