Saturday, July 27

देश में कोरोना संक्रमण के 14,348 नए मामले, 805 मौतें हुई

देश में कोरोना संक्रमण के 14,348 नए मामले, 805 मौतें हुई


नई दिल्ली
 देश में कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली दैनिक मौतों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में आठ सौ से ज्यादा मौतें हुई हैं और इस दौरान 14 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इससे एक दिन पहले सात सौ से अधिक मौतें दर्ज की गई थीं और संक्रमण के 16 हजार से ऊपर मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,348 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 805 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा 24 घंटे में 13,198 रिकवरी भी हुई हैं। नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,42,46,157 तक पहुंच गया है, जिनमें से 3,36,27,632 रिकवरी हो चुकी हैं और 4,57,191 लोगों की इस जानलेवा वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है। इनमें से 1,61,334 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है।

देश में कब कितने मामले

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

देश के आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में रिकवरी रेट फिलहाल 98.19 प्रतिशत है. देश में एक्टिव मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम (0.47%) हैं. यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. भारत में इस समय वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.18 प्रतिशत है जोकि पिछले 35 दिनों से लगातार 2 प्रतिशत से कम है. भारत में इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 1.12 प्रतिशत है जोकि पिछले 25 दिनों से लगातार 2 प्रतिशत से कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 के अब तक कुल 3,42,46,157 केस सामने आए हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *