Monday, September 16

रहस्यमय बुखार से 15 साल के बच्चे ने दम तोड़ा, डेंगू को लेकर संशय

रहस्यमय बुखार से 15 साल के बच्चे ने दम तोड़ा, डेंगू को लेकर संशय


ग्वालियर। रहस्यमय बुखार से 15 साल के बच्चे आराध्य नीखरा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आराध्य को लिंक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बुधवार-गुरुवार की रात दो बहनों के इकलौते भाई आराध्य की मौत हो गई। आराध्य को डेंगू था या नही इसको लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि मौत की इस सूचना के बाद मलेरिया विभाग ने अपना रिकॉर्ड भी खंगाला, लेकिन उनमें आराध्य का एलाइजा टेस्ट होना नही पाया गया। वही आराध्य के परिजनों अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नही है।

अराध्य की बहने भी भर्ती
जवाहर कॉलोनी निवासी संजय नीखरा के तीन बच्चे है। इनमे दो बेटियां व एक सबसे छोटा बेटा आराध्य था। खबर है कि अराध्य की दोनों बहनो की तबियत भी खराब थी। इनमे से एक बहन का अभी भी एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डेंगू जांच के लिए सेम्पल भेजा गया है।

1366 पर पहुंचा डेंगू का आंकड़ा
डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते रोज 146 मरीजों की जांच में 64 लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए। इनमे से 52 मरीज ग्वालियर जिले के थे। अब तक डेंगू ग्रसित मरीजो की संख्या 1366 पर जा पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *