बालोद। जिला अग्रणी बैंक द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में वृहद ऋण मेला आयोजित किया गया। वृहद ऋण मेला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा ने जिले के 215 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया।
जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री मिथिलेश निरोटी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आदि इस अवसर पर मौजूद थे। जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री प्रणय दुबे ने बताया कि वृहद ऋण मेला में बैंको द्वारा 06.41 करोड़ रूपए के कुल 214 ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए। जिसमें एनआरएलएम के स्वसहायता समूहों को 01.14 करोड़ रूपए के 51 ऋण प्रकरण, एनयूएलएम अंतर्गत 94 लाख रूपए के 73 ऋण प्रकरण, पीएमईजीपी के अंतर्गत 63 लाख रूपए के 22 ऋण प्रकरण, गृह ऋण के अंतर्गत 02.33 करोड़ रूपए के 11 ऋण प्रकरण तथा अन्य शासकीय योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि वृहद ऋण मेला में उपस्थित लोगों को बैंको द्वारा वित्तपोषित शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा ऋण प्रकरणों से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी किया गया।