न्यूज डेस्क- सिगरेट,पान मसाला,गुटखे की टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई लगातार जारी है,टैक्स चोरी पकड़ने के लिए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) लगातार सक्रिय है। डीजीजीआई भोपाल ने इंदौर के उद्योगपित किशोर वाधवानी को 225 करोड़ की टैक्स चोरी मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया।
बता दे की मुंबई की एक फाइव स्टार होटल से उद्योगपित किशोर वाधवानी की गिराफ्तारी हुई। मामले की जानकारी देते हुई डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया के केंद्रीय विभाग ने खबर दी थी के मुंबई से एक आरोपी को इंदौर लाया जा रहा है। हालांकि डीआईजी ने आरोपी के नाम की पुष्टि नहीं की है। यह भी बताया जा रहा है कि विभाग ने वाधवानी की पांच दिन की रिमांड ले ली है।पिछले कुछ दिनों से लगातार किशोर वाधवानी के ठिकानो पर कार्रवाई जारी थी,किशोर वाधवानी पर पहले भी कई मामले दर्ज थे।