भोपाल
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने भिंड जिले की अटेर तहसील में स्थित वोरेश्वर महादेव और देवी मंदिर कोषण में धर्मशाला निर्माण को तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया की मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम और ठहरने के लिए धर्मशाला निर्माण की माँग लम्बें समय से कि जा रही थी। वोरेश्वर महादेव और देवी मंदिर कोषण में धर्मशाला निर्माण के लिए भेजे प्रस्ताव पर राज्य शासन ने 64 लाख 75 हजार रूपये की स्वीकृति जारी करने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 32 लाख रूपये की प्रथम किश्त भी जारी कर दी गई है।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने बताया धर्मशाला निर्माण के लिए संस्कृति विभाग ने लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया है। भदौरिया ने धर्मशालाओं के निर्माण की गुणवत्ता को बनाये रखने के साथ समय-सीमा में काम पूरा करने के लिए नियमित समीक्षा के निर्देश दिये है।