भोपाल
म.प्र. गृह निर्माण एवं अद्योसंरचना विकास मंडल ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 8 प्रतिशत की वृद्धि की है। अभी तक मंडल के कर्मियों को 12 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा था। आयुक्त गृह निर्माण मंडल भरत यादव द्वारा जारी आदेशानुसार अब 20 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के परिपालन में बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता नवम्बर माह में देय वेतन में जोड़ा जायेगा। मंहगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन के लिए वेतन के रूप में मान्य नहीं होगा।