Thursday, January 15

करोड़ों की सोलर प्लेट्स धू-धू कर हो गईं स्वाहा, खंडवा में बन रहे प्लांट में भीषण आग

करोड़ों की सोलर प्लेट्स धू-धू कर हो गईं स्वाहा, खंडवा में बन रहे प्लांट में भीषण आग


खंडवा
मध्य प्रदेश खंडवा में निर्माणाधीन सोलर प्लांट में शनिवार सुबह आग लग गई। भीषण आग से करोड़ों रुपए की सोलर प्लेट्स व सामग्री जलकर खाक हो गई। खबर मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड पहुंची, दोपहर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

काटे गए थे हजारों पेड़
ऊर्जा विकास निगम द्वारा सोलर प्लांट का काम अमलपुरा के पास कनवानी गांव में कराया जा रहा है। यहां करीब 200 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट बन रहा है। बता दें कि, यहां घना जंगल था। लेकिन सोलर प्लांट लगाने के लिए हजारों की संख्या में पेड़ काट दिए गये थे। आगजनी से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

आग लगने की वजह पता नहीं
जानकारी के मुताबिक आग की सूचना मिलते ही जावर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस अभी भी वहां मौजूद है। वहीं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग किन कारणों से लगी अभी यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस आग लगने की वजहों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *