Saturday, July 27

AAP सांसद संजय सिंह को हवाईअड्डे पर वाराणसी पुलिस ने हिरासत में लिया, आखिर क्यों हुआ ऐसा? 

AAP सांसद संजय सिंह को हवाईअड्डे पर वाराणसी पुलिस ने हिरासत में लिया, आखिर क्यों हुआ ऐसा? 


वाराणसी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को हिरासत में ले लिया। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पुलिस को एयरपोर्ट पर मिले। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिए जाने की वजह परमिशन न होना बताई। पुलिस ने कहा है कि, सांसद संजय सिंह तिरंगा यात्रा की परमिशन न मिलने के बावजूद उसमें शामिल होने जा रहे थे। संजय सिंह को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने उन्हें तिरंगा यात्रा में अनुमति नहीं होने का नोटिस भी जारी किया। वहीं, सांसद कहते रहे कि, मैंने नियम नहीं तोड़े। उन्होंने कहा कि, "मैं पॉर्लियामेंट का मेंबर हूं..एसपी साहब ऐसा बर्ताव ठीक नहीं। उन्होंने कहा, पुलिस मुझे किसलिए रोक रही है?"

 बारिश से मुरादाबाद का हाल-बेहाल, पानी भरने से दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर गाड़ियों का रोका गया उधर, एसपी समेत कई पुलिस अफसरों ने कार में बैठे सांसद से बाहर निकलने को कहा। पुलिस ने उन्हें कहा कि, आप बिना अनुमति लिए सियासी यात्रा कर रहे हैं। आपको पहले सूचित करना चाहिए था, ऐसे आने के लिए अनुमति लेनी होती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *