मनोरंजन डेस्क. मेगास्टार अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जो उन्होंने 2012 में पेट्रोल की कीमतें बढ़ने पर किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि “पेट्रोल के रेट 7.5 रुपए बढ़े गए। जब एक मुंबई वाला पेट्रोल पंप पहुंचा तो उससे पंप अटेंडर ने बोला कि कितने का पेट्रेल डालू, तो मुंबई वाले ने कहा कि 2-4 रुपए का कार के ऊपर झिड़क दे आग लगानी है”।
दरअसल, कुछ यूजर ने अमिताभ का यह ट्वीट फिर से पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि अब कहा हैं अमिताभ बच्चन जब पेट्रोल और डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं। पिछले 19 दिनों में कुछ जगह पेट्रोल और डीजल के भाव 9 से 11 रुपए तक बढ़ गए हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि सर, 2012 का ट्वीट बहुत मस्त Joke था, कृपया एक और करिए ना। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि सर लगता है अब आपकी कार पेट्रोल नहीं, पानी से चल रही है।