भोपाल. शराब कंपनी सोम के संचालक जगदीश अरोड़ा और उनके भाई अजय अरोड़ा को सैनिटाइजर पर टैक्स चोरी के मामले में डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) की टीम ने पूछताछ के बाद 8 जुलाई बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद जगदीश अरोड़ा की तबीयत खराब हो गई तो उन्हें रात में ही भोपाल के जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गुरुवार सुबह उनका दोबारा चेकअप किया गया और फिर कार्डिक अरेस्ट होने के कारण उन्हें अब बंसल हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।
डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि अरोड़ा की कंपनी ने बिना बिल और बिना जीएसटी चुकाए 25 करोड़ रुपए का सैनिटाइजर बेच दिया था। सैनिटाइजर पर 18% जीएसटी लगता है।
यह कार्रवाई पिछले 10 दिनों से चल रही थी। अरोड़ा ने कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद बंद पड़ी अपनी डिस्टलरीज में शराब की जगह सैनिटाइजर का उत्पादन किया था।