Thursday, November 7

मां की गोद से फिलकर बड़े तालाब में गिरा बच्चा

मां की गोद से फिलकर बड़े तालाब में गिरा बच्चा


न्यूज डेस्क- भोपाल के वीआईपी रोड पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक महिला की गोद से फिसलकर बच्चा पानी में गिर गया। महिला की चीखपुकार सुनकर मौके पर मौजूद पुलिस के जवान और ड्राइवर ने पानी में छंलाग लगा दी और बच्चे सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया। जानकारी के मुकाबिक शनिवार दोपहर में डायल-100 के आरक्षक पिंटू वर्मा और पायलेट अरशद खान वीआईपी रोड पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी बच्चे के साथ वीआईपी रोड घुमने आई महिला के हाथ से फिसकर उसका बच्चा तालाब में गिरगया। बच्चे के गिरते ही मां रोने लगी और आसपास अफरा तफरी मच गई। लोगों की आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात आरक्षक और पायलट ने तुरंत लोगों के साथ पानी में कूदकर बच्चे की जान बचाई और तुरंत उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया।

Edit By RD Burman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *