भोपाल. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उपचुनाव से पहले ग्वालियर चम्बल में जातिगत समीकरणों को साधने के लिए बीजेपी से कांग्रेस में आए बालेंदु शुक्ल को प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। इस संबंध में बुधवार को एक पत्र कमलनाथ के कार्यालय से जारी किया गया है। पत्र में लिखा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार आपको प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया के बाल शखा और बीजेपी नेता बालेंदु शुक्ल ने कुछ समय पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करते हुए कहा था कि बीजेपी में सम्मान तो मिला, लेकिन अब मेरी वहां उपयोगिता नहीं रह गई थी।