भोपाल: ग्वालियर चंबल के जाने-माने नेता बालेन्दु शुक्ल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने निवास पर बालेन्दु शुक्ल को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे।
बालेन्दु शुक्ल के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि बालेन्दु शुक्ल पहले भी कांग्रेस में ही थे, लेकिन किसी कारण से उन्होंने कांग्रेस छोड़ दिया था और अब वे वापस आ रहे हैं और उनके वापस आने से उपचुनाव में काफी प्रभाव पड़ेगा।
पीसी शर्मा ने बाताया कि बालेन्दु सिंधिया परिवार के भी काफी करीबी रहे हैं और इसी तरह कांग्रेस में लगातार लोग आते रहेंगे।