Wednesday, September 18

बनो ऐसे कि लोग तुम्हें याद करें, प्यार करें और इंतजार करें : मंत्री डॉ. मिश्रा

बनो ऐसे कि लोग तुम्हें याद करें, प्यार करें और इंतजार करें : मंत्री डॉ. मिश्रा


भोपाल 
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर ने शुक्रवार को शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय (भेल) में माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने छात्र-परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन का मूल मंत्र दिया। डॉ. मिश्रा ने सभी से ऐसा बनने का आव्हान किया कि लोग उन्हें याद करें, प्यार करें और इंतजार करें। विधायक गौर ने छात्र-परिषद को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने विद्यार्थियों से कहा कि "स्वयं को ऐसे बनाओ कि जहाँ तुम हो, वहाँ तुम्हें सब प्यार करें, जहाँ से तुम चले जाओ तुम्हें सब याद करें, जहाँ तुम पहुँचने वाले हो वहाँ सब तुम्हारा इंतजार करे"। उन्होंने कहा कि विद्यालय एवं छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक सहायता के लिये वे सदैव तैयार है और रहेंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि विद्यालय की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं से अवगत कराये जाने पर उन्हें हरसंभव तरीके से पूर्ण किया जाएगा।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि विद्यालय के विकास के लिये विधायक गौर द्वारा दिये जाने वाले प्रस्ताव को मंजूर कर क्रियान्वयन कराया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *